खिलौना जितना कद.. पर इन्हें पूरा विश्व जानता है, मिलिए दुनिया की सबसे छोटी महिला से..

0
536

लूसेंट सामान्य ज्ञान के विविधा में सबसे लंबा, सबसे बड़ा, सबसे ऊंचा, सबसे गहरा जैसे भांति-भांति के सवाल कमोबेश सबको मालूम होता है. अगर आपका सामान्य ज्ञान वाकई सामान्य हो और आपसे पूछा जाए कि बताइये, दुनिया की सबसे छोटी महिला कौन है? तब आप फटाफट गूगल को हैलो बोलेंगे और फरमाइश में इस जवाब का जवाब चाहेंगे. जवाब मिलेगा ‘ज्योति आम्गे’.

भूमिका समाप्त.

तोहफा जिससे पहचान बदल गई

नागपुर की रहने वाली ज्योति आम्गे दुनिया की सबसे छोटी महिला हैं. 16 नवंबर 2011 को ज्योति जब 18 साल की हुईं तो उन्हें बर्थडे पर सबसे खास उपहार मिला दुनिया की सबसे छोटी महिला होने का. गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के अधिकारियों ने ज्योति को यह खिताब दिया. ज्योति को यह उपलब्धि मिलने से पहले यह खिताब अमेरिकी महिला ब्रिजेट जॉर्डन के नाम था.

छोटे कद ने दुनिया में कद बढ़ाया

हालांकि, इससे पहले भी ज्योति आमगे को साल 2009 में भी टीनएज में ही खिताब मिल चुका है. गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड का खिताब मिलने के बाद ज्योति का कद तो दुनियाभर में काफी बड़ा हो गया है, लेकिन ऊंचाई वाला कद 2 फीट 0.6 इंच है यानी 0.62 मीटर. इसी छोटे कद की वजह से आज दुनिया उन्हें जानती है.

बौनेपन से घबराई नहीं.. स्वीकार किया

ज्योति आमगे का जन्म नागपुर में 16 दिसम्बर 1993 को हुआ था, और उन्हें एकॉन्ड्रोप्लेसिया नाम की बीमारी थी. इस बीमारी को बौपेपन की बीमारी भी कहते हैं. लेकिन वो कभी अपनी इस बीमारी से हतास नहीं हुईं. और दुनिया का डंट कर सामना किया.

स्कूल में बेंच पर बैठकर पढ़ाई करती हुई ज्योति ऐसी दिखती थी

ज्योति कहती हैं,

‘मैं बहुत खुश हूं कि आज मुझे दुनिया की सबसे छोटी महिला होने का ख़िताब मिला और अलग अलग देशो में घूमने का मौका मिला.’

बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मों में कर चुकी हैं काम

ज्योति का सपना बॉलीवुड फिल्मों में काम करने का था. उन्होंने इस सुनहरे सपने को पूरा किया बॉलीवुड की दो फिल्मो में काम कर के. बिग बॉस सीजन 6 में भी उन्हें काम मिला. इसके साथ-साथ ज्योति अमेरिका में बनी हॉरर स्टोरी फ्रेक शो’ में भी काम कर चुकी हैं.

द ग्रेट खली भी कर चुके हैं मुलाकात

ज्योति उस वक्त भी चर्चे में थी, जब दुनिया के भारी-भरकम शख्सियतों में से एक द ग्रेट खली ने उनसे मुलाकात की थी. इन दोनों की मुलाकात का वीडियो भी सामने आया, जिसमें द ग्रेट खली ज्योति को अपनी हथेली पर उठाए हुए दिखाई दे रहे थे. ज्योति भी काफी मुस्कुरा रही थी. ज्योति आम्गे की उम्र मौजूदा वक्त में 30 साल से ज्यादा है. जिस बौनेपन की दवा-दारू कराने में दुनिया परेशान है, वही ज्योति आम्गे के लिए पहचान है.

Share Article: