मिलेट्स और उनके प्रोडक्ट पर पहले लंबा रिसर्च, फिर बनाया अनोखा स्टार्टअप। पहल कि जिसमें फ्रेस, पियोर और हेल्दी प्रोडक्ट लोगों को एक छत के नीचे मुहैया कराई जा सकें। देश भर से किसानों के खेतों से प्राप्त खाद्य-पदार्थों की असली और उम्दा खुशबू से गुलजार है यह स्टोर । इतना ही नहीं इस खुबसूरत से स्टोर में है लाइव ग्राइडिंग की भी सुविधा। प्रोडक्ट का चयन कीजिए, उसे आंखों के सामने ग्राइंड कराइए और इकोफ्रैंडली पेपर पैक में घर ले जाईए। यह सब उपलब्ध है पटना के युवा उद्यमी संकेत कुमार के स्टार्टअप FRESHORA EARTH में। आज कहानी संकेत कुमार के हरित सपने और उसे धरती पर आकर देते उनके खुबसूरत स्टार्टअप FRESHORA EARTH की…

“हम ज्वेलरी शॉप पर जाकर 24 कैरेट गोल्ड की तफ्तीश तो कर लेते हैं पर सेहत के लिए करते हैं बस समझौता। यही से हमारी सेहत बिगड़ी है, जीवन बिगड़ा है परिवार बिगड़ता है और बैंक बैलेंस रहने के बावजूद हमारे सेहत का बैंलेस ऐसा गड़बड़ हो जाता है कि बस अस्पताल और नीली -पीली गोलियों का सहारा बचता है।”




“बाजार अपने मुनाफे के लिए हमें जबरन भोजन के मामले में फ़ास्ट बना रहा। कभी हम जमीन पर बैठकर भोजन करते थे, फिर टेबल मेज पर करने लगे और अब तो खडे होकर या चलते भागते, इतनी भी क्या जल्दी ।”

“पहले घरों में गेहूं धोकर, सुखाकर चक्की में पिसवाते थे । आज के शहरी या फिर फास्ट लाइफ एरा में हमने इससे दूरी बना ली। अपार्टमेंट कल्चर ने आंगन भी खत्म कर दिया और खुद के छत की धूप भी। ऐसे में हम उन्हें फिर से गेहूं खरीद कर पिसवाने का सॉल्यूशन दे रहे हैं।”





फिलवक्त संकेत अपने स्टोर FRESHORA EARTH में सिर्फ अपना प्रोडक्ट ही नहीं बेच रहे वह हर स्टोर विजिटर को मोटे अनाज के प्रयोग और फायदों के बारे में भी बताते हैं ताकि लोग का भोजन स्वस्थ हों, लोग स्वस्थ हों और स्वस्थ हो हमारा भारत।और अंत में हम संकेत कुमार के इस खास स्टोर FRESHORA EARTH का पता और संपर्क सूत्र भी बता देते हैं ताकि आप भी मिलेट के जायके से सेहत और स्वाद दोनों का आनंद लें पाएंतो पता ये रहा20 Kasturba path , North S.K Puri,Boring Road ,PatnaPhone number : 99428280957903313674


