मारूती वैन से दुनिया घूमने का सपना… आइये जानते हैं एक ‘वैन कपल’ की कहानी

800 सीसी की मारूती ओमनी वैन. वैन में जरूरत के वो सारे सामान, जिससे जिंदा रहा जा सके और जरूरतें पूरी हो सके. एक कपल जो इस वैन से सफर कर रहा है. सपना इसी वैन से दुनिया घूम लेने का.  कम से कम संसाधनों के साथ अपने देश और विश्व को कैसे देखा जा सकता है? भारत के अखिल और शम्शिया, अपने अनुभवों से यही बता रहे हैं.

अखिल औऱ शम्शिया का दावा है कि वे भारत के पहले वैन कपल हैं. यानी वैन में घूमने-रहने वाला जोड़ा. वे इस मारूती वैन से लंदन जाना चाहते हैं. इस जोड़े का इरादा अपनी ओमनी वैन से दुनिया घूमने का है. भारत के वे लगभग सारे राज्य घूम-देख चुके हैं.

वैन कपल अखिल और शम्सिया

हमारा घर केरल के त्रिशूल में है. घूमने की बात की जाए तो हम अपने देश भारत ही नहीं बल्कि नेपाल, चीन, भूटान और म्यांमार बॉर्डर तक जा चुके हैं. यह अनूठा अनुभव है. जब मैं बहुत युवा थी, तब से मैं हमेशा घूमना चाहती थी. लेकिन मेरे माता-पिता जरा सख्त हैं. वे पुराने विचारों वाले हैं. इसलिए मैं वो पैशन भी फॉलो नहीं कर सकी. मैं कभी सोच भी नहीं सकती थी कि मैं एक लड़की होकर इतना घूम सकूंगी. अखिल के आने के बाद यह सब बदल गया. अखिल ने मुझे अहसास कराया कि मैं यह कर सकती हूं. इसीलिए हम वैन कपल के रूप में भारत में घूम रहे हैं.शम्सिया, वैन कपल

यह वैन हमारा घर और हमारे जीने का तरीका है. यह थोड़ा अलग और चुनौती भरा है लेकिन हमे यह पसंद है. जितना मजेदार और एडवंचरस यह बाहर से देखने में लगता है, वास्तव में यह जिंदगी उतनी आसान नहीं है.

वैन कपल अखिल पेशे से इंजीनियर हैं

मैं एक ऑटो मोबाइल इंजीनियर हूं. पढ़ाई के बाद मैं कतर चला गया था, लेकिन नौकरी से मैं खुश नहीं था. इसलिए मैंने इस्तीफा दिया और यहां लौट आया. हमारी इस यात्रा में यह संदेश छिपा है कि हम कैसे कम से कम संसाधनों वाली जीवन शैली अपना सकते हैं. ऐसी जिंदगी सभी के लिए नहीं है. यह हम तभी कर सकते हैं जब हमें किसी खास चीज के प्रति दीवानगी हो.- अखिल, वैन कपल

कैसी है कार में कपल की जिंदगी

कार का गेट खुलते ही ऐसा दिखता है नजारा

कार घर कैसे हो सकता है. इसमें जिंदगी बसर कैसे हो सकती है? यह जानने के लिए आइये आपको कार की बनावट के बारे में बताते हैं. बाहर से तो यह ओमनी कार वैसे ही दिखती है, जैसे सामान्य कारें. लेकिन अंदर से यह अलग है. कार का दरवाजा खुलते ही आपको चमचमाता बेड नजर आता है.

जरूरत का हर सेटअप साथ

बिजली की जरूरत के लिए रूफ पर सोलर प्लेट

माने ड्राइविंग और साथ वाली आगे की सीट के बाद यह बेड का सेटअप है, जो पूरी तरह से तकनीक से लैस है. जब सोना होता है तो स्लाइडर की मदद से बेड चौड़ा हो जाता है और जब स्पेस चाहिए होता है तो बेड को अंदर की ओर स्लाइड कर देते हैं. कार की रूफ पर सोलर प्लेट लगा हुआ है, जिससे बिजली की जरूरत पूरी होती है.

यह जिंदगी उतनी भी आसान नहीं

इसे एक जोड़े वाले वैन के रूप में देखना काफी मजेदार है, लेकिन हमारे सामने कई तरह के मसले आते हैं. मेरी सुरक्षा बेहद जरूरी है और साफ-सफाई काफी अहम. इस तरह की यात्रा में हमें सार्वजनिक शौचालय का इस्तेमाल करना पड़ता है और अपना खाना भी खुद पकाना पड़ता है. इन चीजों के लिए हमें जगह खोजनी पड़ती है. ऐसी ही कई तरह की बाधाएं आती हैं, लेकिन हमने साबित किया है कि जब किसी चीज के प्रति जुनून होता है, तब उसे पाया जा सकता है.

घूमने के शौकीनों की करते हैं मदद

हमने कोविड के समय यह यात्रा शुरू की थी. उस समय अखिल का कारोबार भी बुरा चल रहा था. इस ट्रिप की शुरुआत में निवेश बहुत ज्यादा था. यह सब मेरे गहने बेचने के बाद हो सका. और अब मेरा सपना इस गाड़ी से लंदन तक जाने का है. हमारा ख्वाब पूरी दुनिया घूमना है, लेकिन फिलहाल हमारा प्लान लंदन ट्रिप है. इसके लिए हम कई स्पॉन्सर खोज रहे हैं. इसके लिए हमने एक वेबसाइट भी लॉन्च की है, जो घूमने के शौकीन लोगों को मदद करती है.

तो यह है घूमने का मकसद

शम्सिया ऑनलाइन मेंटल हेल्थ प्रोफेसनल है. पेशे से होने वाली कमाई से यात्रा का खर्च निकल आता है. हम घूमने का लुत्फ जरूर उठाते हैं, लेकिन लंबे समय तक घूमने का हमारे पास एक मकसद होना चाहिए. इसी मकसद के लिए हमने ‘सेव’ (SAVE) नाम की संस्था बनाई है. सेव माने Save a voice for everyone. जो घूमने की इच्छा रखते हैं, उन्हें हम हर संभव मदद करते हैं.

Share Article:
विवेक चंद्र
विवेक चंद्रhttps://thebigpost.com
17 वर्षों से पत्रकारिता और लेखन में सक्रिय , न्यूज़ 24, सीएनएन- आईबीएन, ईटीवी, साधना न्यूज, मौर्य टीवी आदि में कार्य का लंबा अनुभव। विभिन्न परियोजनाओं के लिए 100 से अधिक डॉक्युमेंट्री , जिंगल, एड फिल्म स्क्रिप्ट का लेखन । बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन जैसे प्रतिष्ठित मंचों से सम्मान प्राप्त। सकारात्मक समाज बनाने की पहल के तहत कई कार्यक्रमों का संचालन। फिलवक्त दूरदर्शन बिहार में एंकर।

Latest articles

Related articles

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x