पोस्ट ऑफिस की धांसू स्कीम, जमा करें एक लाख.. इतने दिनों लगभग 1.5 गुना रिटर्न्स

अगर आप भविष्य के लिए निवेश करने की सोच रहे हैं तो देश के सबसे भरोसेमंद सेक्टर में से एक पोस्ट ऑफिस में निवेश कर सकते हैं. पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम में एक टाइम डिपोजिट स्कीम है जिसे आप एफडी स्कीम भी कह सकते हैं. इस स्कीम के तहत आपको एक, दो, तीन या पांच साल के निवेश का विकल्प मिलता है.

वर्तमान में भारतीय डाक एक साल के लिए TD (Time Deposit) करने पर  6.9 प्रतिशत, दो साल के लिए 7 प्रतिशत, तीन साल के लिए 7.1 प्रतिशत और 5 साल के लिए 7.5 प्रतिशत का इंटरेस्ट दे रहा है. ऐसे में मान लीजिए आप 1 लाख रुपये को इन अलग Period  में लगाना चाहते हैं तो मिलने वाले रिटर्न्स का कैलकुलेशन हम आपको यहां समझा रहे हैं.

1 साल के लिए टाइम डिपोजिट पर रिटर्न

अगर आप एक लाख रुपये एक साल के लिए पोस्ट ऑफिस टाइम डिपोजिट स्कीम में निवेश करते हैं तो  6.9 प्रतिशत ब्याज दर के हिसाब से ग्रो कैलकुलेटर के मुताबिक, आपको मेच्योरिटी पर कुल 1,07,081 रुपये मिलेंगे. इसमें ब्याज की रकम के तौर पर आपको 7,081  रुपये में मिलते हैं.

2 साल के लिए टाइम डिपोजिट पर रिटर्न

जब दो साल वाली टाइम डिपोजिट स्कीम में एक लाख रुपये निवेश करते हैं तो 7 प्रतिशत ब्याज दर के मुताबिक मेच्योरिटी पर आपको कुल 1,14,888 रुपये मिलते हैं. इस कुल रकम में ब्याज की रकम के तौर पर आपको 14,888  रुपये में मिलेंगे.

3 साल के लिए टाइम डिपोजिट पर रिटर्न

3 साल वाली पोस्ट ऑफिस टाइम डिपोजिट या एफडी स्कीम में एक लाख रुपये निवेश करने पर 7.1 प्रतिशत ब्याज दर से मेच्योरिटी पर आपको कुल 1,23,508 रुपये मिलेंगे. इसमें रिटर्न या ब्याज के तौर पर आपको 23,508 रुपये मिलेंगे.

5 साल के लिए टाइम डिपोजिट पर रिटर्न

5 साल के लिए यानी सबसे लंबी अवधि वाली टाइम डिपोजिट स्कीम में एक लाख रुपये निवेश करते हैं तो 7.5 प्रतिशत ब्याज की दर से पोस्ट इंफो के मुताबिक,  मेच्योरिटी पर कुल  1,44,995 रुपये मिलेंगे. इसमें 44,995 रुपये आपको ब्याज के तौर पर रिटर्न मिलेगा.

Share Article:
विवेक चंद्र
विवेक चंद्रhttps://thebigpost.com
उम्मीदों के तानों पर जीवन रस के साज बजे आंखों भींगी हो, नम हो पर मन में पूरा आकाश बसे..

Latest articles

Related articles