FAST LOVE TREND : बड़े धोखे हैं इस राह में

0
249

प्यार… एक भोला सा एहसास, प्यार …एक शर्बतों सी मीठास, प्यार जिसमें हर पहर मन खिल कर गुलाब होता हो। यह वह नर्म सी भावनाओं की छुअन है जो एक दूसरे के दिल में महक उठता है।आज वर्चुअल वर्ल्ड ने प्यार को एक नया विस्तार तो दिया पर इस विस्तार के साथ प्रेम का बाजार भी फलता फूलता गया। प्रेम के बाजार ने इसे फास्ट बना दिया। आज प्यार इंस्टेंट एनर्जी ड्रिंक की तरह हों गया है। वैलेंटाइन डे पर पढ़िए आज के first Love culture और इसके side effect के बारे में…

आज सोशल मीडिया पर दोस्ती होती है। इमोजी के रूप में भावनाओं का आदान प्रदान होता है और फिर आई लव यू के रेडिमेड रेड टैम्पलेट से प्यार का इजहार भी हो जाता है।

आज का प्यार काफी फास्ट हो चुका है। व्हाट्सएप पर जन्म लेता है और इंस्टाग्राम पर जवान होता है । मोबाइल के टच एक से प्यार, तकरार और ब्रेकअप तक की आजादी और आपाधापी है । इन सब में कोई झिझक भी नहीं। यह आज का लव ट्रेंड है।


मोबाइल और इंटरनेट युग ने बदला love Trend

वैलेंटाइन डे कभी प्रेम के पवित्र और गहरे एहसास का प्रतीक हुआ करता था, लेकिन आज यह एक ‘बाज़ार का उत्सव’ बन चुका है। मोबाइल, इंटरनेट और सोशल मीडिया के फ़ास्ट युग में में प्यार भी उतना ही फास्ट हो गया है—फटाफट मुलाकात, झटपट कन्फेशन, और फिर जल्द ही ब्रेकअप।

जहां पहले प्रेम एक एहसासों और भावनाओं की धीमी यात्रा थी, जिसमें परस्पर समझ, धैर्य और समर्पण की जरूरत होती थी,

वहीं अब यह इंस्टेंट ग्रैटिफिकेशन (तत्काल संतुष्टि) का साधन बन गया है। युवाओं के लिए प्यार अब एक गहरी भावना की बजाय एक स्टेटस सिंबल और टाइमपास का जरिया बनता जा रहा है 

प्यार या सोशल मीडिया का स्टेटस?

पहले जहां प्रेम पत्र लिखे जाते थे, घंटों एक-दूसरे से मिलने के मौके तलाशे जाते थे, वहीं अब प्यार इंस्टाग्राम स्टोरीज़, व्हाट्सएप स्टेटस और डीपी चेंज करने तक सीमित हो गया है। अगर कोई पार्टनर सोशल मीडिया पर ‘रिलेशनशिप स्टेटस’ अपडेट नहीं करता या वैलेंटाइन डे पर फैंसी गिफ्ट नहीं देता, तो उसे गंभीरता से नहीं लिया जाता।

अब प्यार का मापदंड यह हो गया है कि आपका पार्टनर आपके पोस्ट पर कितने हार्ट इमोजी भेजता है, या आपके साथ कितनी ‘कपल रील्स’ बनाता है। सोशल मीडिया ने रिश्तों को सिर्फ दिखावे तक सीमित कर दिया है, जहां असली भावनाओं की बजाय ‘वर्चुअल वेलिडेशन’ को महत्व दिया जाता है।

 

डेटिंग ऐप्स और ‘स्वाइप कल्चर’ की दुनिया

आज  प्यार मिलना आसान हो गया है—बस एक क्लिक, एक स्वाइप और नई चैट शुरू! लेकिन यह सुविधा प्यार को गहरा बनाने की बजाय उसे सतही बना रही है। डेटिंग ऐप्स के ज़रिए रिश्ते इतनी जल्दी बनते हैं कि उनके टूटने की परवाह ही नहीं रहती।

टिंडर, बंबल, हिंज जैसे ऐप्स ने प्रेम को ‘ऑप्शंस का खेल’ बना दिया है। एक व्यक्ति से मन भरते ही दूसरा विकल्प हाज़िर रहता है।

यह ‘स्वाइप कल्चर’ युवाओं को लॉन्ग-टर्म कमिटमेंट से दूर कर रही है, जहां वे किसी रिश्ते को निभाने की बजाय नए ऑप्शन तलाशने में ज्यादा दिलचस्पी लेते हैं।

ब्रेकअप इतना आसान क्यों हो गया?

पहले जब रिश्ते टूटते थे, तो लोग उसे बचाने की कोशिश करते थे, समझौते करते थे और उसे निभाने की पूरी कोशिश करते थे। लेकिन आज ब्रेकअप करना उतना ही आसान हो गया है जितना कि एक एप्लिकेशन डिलीट करना।

छोटी-छोटी बातों पर ब्रेकअप होना आम बात हो गई है। ‘घोस्टिंग’ (बिना बताए रिश्ता खत्म कर देना), ‘स्लो फेडिंग’ (धीरे-धीरे कम होते टेक्स्ट और कॉल्स) और ‘सिचुएशनशिप’ (जहां कोई भी रिश्ता परिभाषित नहीं होता) जैसे ट्रेंड्स रिश्तों में अनिश्चितता और अस्थिरता ला रहे हैं।

रिश्तों में छोटी परेशानियों से बचने के लिए ब्रेकअप का रास्ता चुना जाता है, बजाय इसके कि आपसी समझदारी से रिश्ते को बचाया जाए। प्यार अब धैर्य और समर्पण की बजाय ‘जब तक सब ठीक है, तब तक ठीक है’ वाले फॉर्मूले पर चल रहा है।

क्या प्यार केवल गिफ्ट्स और डेट्स तक सीमित है?
बाजार ने प्रेम को एक महंगी चीज़ बना दिया है।

वैलेंटाइन डे पर महंगे गिफ्ट्स, फैंसी डेट्स और सरप्राइज़ प्लानिंग अनिवार्य मान लिए गए हैं। अगर कोई इन सब चीजों में पीछे है, तो उसे ‘रोमांटिक’ नहीं माना जाता।

पहले जहां प्यार का इज़हार एक सच्चे दिल से होता था, अब यह महंगे गुलाब, चॉकलेट, डिनर डेट्स और ब्रांडेड गिफ्ट्स से तय होने लगा है।यह बाज़ार प्रेम का इस्तेमाल कर रहा है, लेकिन हम इसे समझ नहीं पा रहे।

क्या है फास्ट लव में प्यार का गणित ?

मोबाइल और इंटरनेट ने हमें करीब तो ला दिया है, लेकिन भावनात्मक रूप से शायद दूर कर दिया है। लोग अब टेक्स्टिंग से गहराई तक पहुंचने की कोशिश करते हैं, लेकिन क्या वाकई टेक्स्ट से प्यार महसूस किया जा सकता है?

प्यार एक एहसास है, एक यात्रा है, न कि कोई ऑनलाइन ट्रेंड या टाइमपास। यह केवल आकर्षण या सुविधा नहीं, बल्कि आत्मीयता, समझ और परस्पर सम्मान का नाम है।

प्यार को फिर से समझने की जरूरत 

इस वैलेंटाइन डे पर ज़रूरी है कि हम खुद से पूछें—क्या हमारा प्यार असली है? क्या हम सिर्फ बाजार और ट्रेंड्स के पीछे तो नहीं भाग रहे हैं,

सच्चा प्यार वक्त और समझदारी मांगता है, यह सिर्फ दिखावे और तात्कालिक संतुष्टि से नहीं टिकता। इसलिए जरूरी है कि हम प्यार को दोबारा उसी भावनात्मक गहराई से देखें, जहां रिश्ता सिर्फ स्टेटस अपडेट नहीं, बल्कि दिल से दिल का जुड़ाव हो।

Share Article: