अभिषेक की कहानी आसमां में सुराख करने वाली है.. जमुई से गूगल तक का सफर जानते हैं..

गूगल जैसी बड़ी कंपनियों में करोड़ों का पैकेज पाना बड़ी बात नहीं होती. बड़ी बात होती है किस बैकग्राउंड से आप वहां तक का सफर कर रहे हैं. जिस दौर में एक अदद साधारण सी नौकरी के लिए करोड़ों युवाओं युवाओं की होड़ लगी है, उस वक्त बिहार के जमुई जिले के साधारण से लड़के अभिषेक को गूगल ने 2.07 करोड़ रुपए के पैकेज पर जॉब ऑफर किया है. अभिषेक यह सब उतनी भी आसानी से नहीं मिला, जितना सुनने में लग रहा है. आइये जानते हैं उनके संघर्ष की प्रेरणा देने वाली कहानी.

एनआईटी पटना से की है बीटेक

अभिषेक कुमार का बचपन भी साधारण लड़कों की तरह ही बीता. लेकिन अभिषेक के जिंदगी की 24 साल की कहानी संघर्ष और प्रेरणा से भरी है. अभिषेक ने अपनी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया है. अभिषेक ने झाझा के एक स्कूल से पढ़ाई की और पटना से इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद उन्होंने NIT पटना से कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया.

साबित कर दिखाया, ‘अलग हैं हम’

यह बीटेक की डिग्री भी उस दौर में जब समाज का एक बड़ा तबका इंजीनियरिंग फीवर से ग्रसित हो चुका है. इंजीनियरिंग फीवर इसलिए क्योंकि ऐसी डिग्रियां हासिल करने वाले आपको गांव-शहर के हर दूसरे घर से मिल जाएंगे. लेकिन अभिषेक इन सबसे अलग हैं, और उन्होंने इसे साबित कर दिखाया.

2022 से अमेजन में कार्यरत

2022 में अभिषेक को अमेजन कंपनी से जर्मनी के बर्लिन शहर में नौकरी का ऑफर मिला. अमेजन में काम करने के बाद, उन्होंने बर्लिन में ही एक जर्मन कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम करना शुरू कर दिया. अभिषेक ने बताया कि उनका हमेशा से सपना था कि वह गूगल जैसी बड़ी कंपनी में काम करें. उन्होंने अपनी मेहनत जारी रखी और गूगल में नौकरी के लिए आवेदन किया.

5 इंटरव्यू में मिली सफलता

गूगल में नौकरी के लिए अभिषेक को पांच चरणों में इंटरव्यू देना पड़ा. सभी इंटरव्यू में सफल होने के बाद, उन्हें गूगल से 2 करोड़ 7 लाख रुपये के पैकेज पर नौकरी का ऑफर मिला. अभिषेक की इस सफलता से उनका परिवार और पूरा इलाका गर्व महसूस कर रहा है. उनके पिता इंद्रदेव यादव जमुई सिविल कोर्ट में वकील हैं, जबकि उनकी मां मंजू देवी गृहिणी हैं. अभिषेक का एक बड़ा भाई भी है जो दिल्ली में रहकर सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा है.

मां को अब अपने बेटे पर गर्व है

अभिषेक की मां मंजू देवी को आज उन्हें अपने बेटे पर बहुत गर्व है. अभिषेक के पिता इंद्रदेव यादव ने कहा कि उन्होंने हमेशा अपने बेटे को मेहनत और लगन से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है. उन्होंने कहा कि उन्हें गर्व है कि उनका बेटा अब गूगल जैसी बड़ी कंपनी में काम करेगा.

सफलता से काफी खुश हैं अभिषेक

वहीं, अभिषेक ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है. उन्होंने कहा कि उनके माता-पिता ने हमेशा उनका साथ दिया है और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है. अभिषेक ने कहा कि वह अपनी इस सफलता से बहुत खुश हैं. वह इस क्षेत्र में और आगे बढ़ना चाहता है.

Share Article:
विवेक चंद्र
विवेक चंद्रhttps://thebigpost.com
उम्मीदों के तानों पर जीवन रस के साज बजे आंखों भींगी हो, नम हो पर मन में पूरा आकाश बसे..

Latest articles

Related articles