“सर्वे भवन्तु सुखिनः ”  को आत्मसात करते हुए संपन्न हुआ संत माइकल्स हाई स्कूल , पटना का 51वाँ वार्षिक खेल-कूद महोत्सव

आंखों में जीत का सपना, नजर लक्ष्य पर, कड़ा अनुशासन और मन में ‘सर्वे भवन्तु सुखिनः’ का राग ले जब खिलाड़ी मैदान में उतरे तो जाड़े की नर्म धूप और सिंदूरी हो दर्शकों की तालियों पर खिलखिलाने लगी। आम और खास सभी एक हो खेल और खिलाड़ियों की धुन में खो गए। बीच-बीच में गूंजतीं तालियां इस महोत्सव को और भी गुलजार कर देती। मौका था ‘संत माइकल्स हाई स्कूल’ पटना के विशाल खेल मैदान में आज 51वाँ वार्षिक खेल-कूद महोत्सव 2025 का। एक रिपोर्ट पढ़िए…

‘सर्वे भवन्तु सुखिनः’ के आदर्श वाक्य को आत्मसात करते हुए सेंट माइकल्स हाई स्कूल, पटना के विशाल खेल मैदान में आज 51वाँ वार्षिक खेल-कूद महोत्सव 2025 भव्यता, उत्साह और अनुशासन के उत्कृष्ट संगम के साथ आयोजित हुआ। लगभग 3,500 विद्यार्थियों की अप्रतिम भागीदारी और हजारों अभिभावकों एवं दर्शकों की गरिमामयी उपस्थिति ने पूरा वातावरण उत्साह, ऊर्जा, सौहार्द और उमंग से भर दिया।

इन विशेष अतिथियों रही उपस्थिति 

कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने हेतु बतौर मुख्य अतिथि माननीय न्यायमूर्ति सत्यव्रत वर्मा (पटना उच्च न्यायालय) उपस्थित रहे।
विशिष्ट अतिथि के तौर पर
आईएएस: श्री कुमार रवि, श्री हिमांशु शर्मा, श्री यशपाल मीणा, श्री शेखर आनंद
आईपीएस: श्री कार्तिकय शर्मा, श्री रवि रंजन की उपस्थिति रही।सभी  विशिष्ट अतिथियों ने प्रतिभागियों के उत्साहवर्धन हेतु प्रेरक संबोधन भी दिया।

प्रधानाचार्य फादर ए. क्रिस्तु सावरिराजन एस.जे. ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि 

खेल न केवल शरीर को मजबूत बनाते हैं, बल्कि नेतृत्व, अनुशासन, साहस और टीमवर्क जैसी अमूल्य जीवन-सीख भी प्रदान करते हैं।”

ऐसा रहा उद्घाटन समारोह का क्षण

कार्यक्रम की शुरुआत टॉर्च रिले, ध्वजारोहण, भव्य मार्च-पास्ट, और एथलीट ओथ के साथ हुई।
मार्च-पास्ट का नेतृत्व वैभव आर्य (रेड), इशिका हरलालका (ग्रीन), शिवानी राज (गोल्ड) और प्रज्ञान (ब्लू) ने किया।
स्कूल कैप्टन मिशेल स्कारलेट जे को ध्वज सौंपा गया।

रंगारंग प्रस्तुतियों ने जीता दर्शकों का दिल

स्कूल के नन्हे-मुन्ने और वरिष्ठ विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत—
जुम्बा डांस, Hues of Love, Butterfly Blooms & Hoops Delight, Flower Dance,
Stars of Unity Drill, कराटे और योग प्रदर्शन किया ।   प्रस्तुति के दौरान  तालियों की गूँज के बीच समानता और सौहार्द का अद्भुत संदेश फिजा में गूंज गया।

ये रही मुख्य खेल स्पर्धाएँ

रोमांच से भरी स्पर्धाओं में शामिल रहे:
100 मीटर, 75 मीटर स्प्रिंट
4×100 मीटर रिले
बाधा दौड़
800 एवं 1000 मीटर साइकिल रेस
टग ऑफ वॉर जिसमें खिलाड़ियों का जोश चरम पर पहुँचा।

एक नज़र प्रतियोगिता के परिणाम पर 

🏆 टीम चैंपियन — रेड हाउस | 528 अंक
🥈 ब्लू हाउस — 478
🥉 ग्रीन हाउस — 471
🏅 गोल्ड हाउस — 458

बेस्ट एथलीट – मुख्य वर्ग
सब-जूनियर (Boy): आदित्य राज | (Girl): नित्या अदिति
जूनियर (Boy): सौरभ कुमार | (Girl): आरात्रिका सिन्हा
इंटर (Boy): अरहम आसिफ | (Girl): ज्ञानवी
सीनियर (Boy): एबिल सुजन एवं शाश्वत वैभव आर्य | (Girl): अनिशा तिर्की

राष्ट्रीय गान के साथ हुआ समापन 

पुरस्कार वितरण, राष्ट्रीय गान और धन्यवाद प्रस्ताव (डॉ. मारी डिक्रूज़) के साथ कार्यक्रम गरिमामय तरीके से संपन्न हुआ।

मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को संदेश दिया—
“जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफलता का मूल मंत्र है— खेल भावना, टीमवर्क और निरंतर प्रयास।”

इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर ए. क्रिस्तु सावरिराजन ने कहा कि

सर्वे भवन्तु सुखिनः — यह महोत्सव सद्भाव, अनुशासन और एकता की भावना को सदैव प्रज्वलित रखे।”

यह खेल पर्व केवल पदकों की प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण, नेतृत्व क्षमता, भाईचारा और अनुशासन का उत्सव बनकर सभी के हृदय में अमिट छाप छोड़ गया।

 

Share Article:
5 3 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments