राजनेता

राजनेता ‘ एक कोशिश उनके नजरिए को समझने की

किसी भी देश या प्रदेश की राजनीति उस देश या प्रदेश को दिशा देती है और इसकी कमान होती है वहां के राजनेताओं के कांधे पर। बदलते ज़माने के साथ राजनेताओ का नाम आते ही जेहन में एक अलग सी तस्वीर उभरने लगती है।एक दबंग, कुख्यात, अमीर और कुटिल से चरित्र की छवि मस्तिष्क पर हावी हो जाती है। क्या आज के समय में राजनीति में सुमार राजनेताओं की छवि वाकई ठीक ऐसी है या इससे इतर। उनकी जिंदगी के उतार – चढ़ाव कैसे हैं? उसकी सोच कैसी है? जनता के प्रति उनका नजरिया क्या है?और क्या है उनकी जिंदगी का असली मकसद ? ऐसे ही सवालों का जबाव तलाशने की कोशिश है हमारा नया सेगमेंट राजनेता
इसमें हम राजनेताओं से उनकी कहानी उनकी ही जुबानी जानेंगे साथ ही यह भी कि तलाशेंगे कि सियासी प्रतिस्पर्धा के दौर में उनके लिए जिंदगी के मायने क्या हैं। आम जन के प्रति नजरिया क्या है। हमें यकीन है आपको यह नया प्रयोग अवश्य पसंद आएगा।
टीम thebigpost.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *